गुरुवार, 31 अगस्त 2017

आजकल की खबरें

आजकल की खबरें
हैरान करती हैं,

संतों के ऊपर
बलात्कार के आरोप लगते हैं,

संत तब भी
संत ही कहलायेंगे,
आरोपी झूठे कहलायेंगे,

क्योंकि संत सिर्फ नाम
के नहीं होते,
वो बड़े काम के होते हैं।

सेना के अधिकारी पर
आतंकवाद के आरोप लगते हैं,

बनाये जाते हैं हीरो,
आरोप झूठे होते हैं,
आरोपी झूठे होते हैं,

सच्ची होती है जनता
सच्चा होता है प्रेम,
सच्चे होते हैं प्रेमी,

क्योंकि हीरो सिर्फ
नाम के नहीं होते,
वो बड़े काम के होते हैं।

पुलिस थाने में
अपराधी मर्डर कर देते हैं,

थाने होते हैं सुरक्षित,
घर असुरक्षित होते हैं,

रक्षा कौन करता हैं?
पहले पड़ोसी करते थे,
अब सीसीटीवी करता है,

क्योंकि सीसीटीवी
सिर्फ नाम के नहीं होते,
वो बड़े काम के होते हैं।

आजकल कर्मों का कोई
महत्व नहीं है,
माया का है।

माया ठग रही है लोगों कों,
लोग ठग रहे हैं लोगों कों,
लोग चूना लगा रहे हैं,
पान में कम
ऊपर वाले को ज़्यादा।

______शाहिद अंसारी

कोई टिप्पणी नहीं: